kanchan singla

Add To collaction

मेरी बस इतनी सी ख्वाहिश मैया

मेरी बस इतनी सी ख्वाहिश मैया
दरस देदो तुम मैयां
बैठूं तेरे आंचल की छैयां 
कोई भले रहे ना मेरे साथ
तू हमेशा देना मेरा साथ 
मेरे दिल में बची ना कोई आस
एक तेरे सिवा चाहूं क्या मैया
जो मैं पुकारूं तुझकों
दौड़ी चली आए मेरी मैया
जो मैं बनाऊं पूड़ी हलवा
कंजका बन खाए मेरी मैया।।

मेरी बस इतनी सी ख्वाहिश मैया
तेरी दर आऊं मेरी मैया
ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ जाऊं मैया
नंगे नंगे पग चली आऊं मैया।।

मेरी बस इतनी सी ख्वाहिश मैया
जो आंखे बंद करूं तो तू ही नजर आए मैया
गर कुछ भी सोचूं तो वो तू ही हो मैया
एक तेरा ही आसरा है मुझको मैया
तू छोड़ना ना मुझको मैया
गर जो गलती करूं मैं मैया
अपना बालक समझ माफ़ करना मुझको मैया।।

मेरी बस इतनी सी ख्वाहिश मैया
रहूं हरदम तेरे चरणों में सर झुकाए मैया
एक तेरे सिवा मुझको कोई नजर ना आए मैया 
चलता रहे तेरे जगराता मैया
मैं हरदम गाती रहूं तेरे गीत मैया
बस इतनी सी ही है मेरी ख्वाहिश मैया।।


# कॉपीराइट_लेखिका - कंचन सिंगला©®
#जय माता दी🙏🛕🕉️🚩🚩
#लेखनी प्रतियोगिता -14-Jul-2022

   25
10 Comments

Saba Rahman

16-Jul-2022 11:11 PM

Nice

Reply

Chudhary

16-Jul-2022 10:03 PM

Nice

Reply

Rahman

16-Jul-2022 09:51 PM

OSM👍👍

Reply